
CG WCD भर्ती 2024 सूचना : संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 28/11/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-
महिला एवं बाल विकास (छ०ग०) में विभिन्न पदों पर भर्ती 2024
संस्था का नाम(महिला एवं बाल विकास)
(छ.ग.)पद का नाम विभिन्न
पदों की संख्या 65
कैटेगरी संविदा नौकरी
आवेदन मोड ऑफलाइन
नौकरी स्थान (छ.ग.)
अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट https://cgstate.gov.in/
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
जिला बाल संरक्षण अधिकारी बालोद, बिलासपुर , दंतेवाडा , कांकेर , रायगढ़ ,
संरक्षण अधिकारी संस्थागत बालोद , बलरामपुर, बेमेतरा , दंतेवाडा , कांकेर,
विधिक सह परिवीक्षा बालोद , दंतेवाडा ,
सामाजिक कार्यकर्ता बालोद, बलरामपुर,दंतेवाडा , कांकेर , कोरबा , कोरिया , महासमुंद , सुकमा , रायगढ़ , सूरजपुर ,
लेखापाल बस्तर, दंतेवाडा , कांकेर, कोरबा , सुकमा ,
डाटा एंट्री ऑपरेटर बालोद , बीजापुर, दंतेवाडा , धमतरी, कोरबा,
आउट रिच वर्कर बालोद, बस्तर, बेमेतरा , बिलासपुर, दंतेवाडा , धमतरी, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव , कोरबा, कोरिया , महासमुंद , सुकमा , सूरजपुर
डाटा एनालिस्ट बिलासपुर , जशपुर, कोंडागांव,
परामर्शदाता सुकमा , कांकेर,
इन जिलो में हो रही है भर्तिया
बालोद 08
बलरामपुर 02
बस्तर 02
बेमेतरा 04
बीजापुर 01
बिलासपुर 05
दंतेवाडा 09
धमतरी 02
जशपुर 02
कांकेर 07
कोंडागांव 03
कोरबा 04
कोरिया 02
महासमुंद 02
सुकमा 06
रायगढ़ 02
सूरजपुर 03
कुल 65
शैक्षणिक योग्यता क्या है
पदानुसार 12वीं से स्नातक तक योग्यता अनिवार्य है। इसके अलावा, कंप्यूटर ज्ञान और संबंधित अनुभव होना चाहिए।
सभी पदों की योग्यता आलग अलग है अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे
आयु सीमा
आयु सीमा 21 से 35 वर्ष
छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध में छूट की पात्रता होगी किन्तु सभी छूटों को मिलाकर अधिकतक आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवारों से दिनांक 28 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |आवेदन की प्रारंभिक तिथि28/10/2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 नवंबर 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28/10/2024ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024
आवेदन कैसे करें?
आवेदन के संबंध में निर्देश निम्नानुसार है।
1 आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे एवं इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी ।
2 प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा । लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
.3 आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट/ कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे ।
4 आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज़ स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
5 निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा न करने पर चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक का आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी ।
6 आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये समस्त अभिलेख सत्यापन में जाली / गलत पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी | चयन संबंधी विवाद की दशा में नियोक्ता का निर्णय अंतिम होगा ।
7. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है।
8. आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में सही पता, ई-मेल आईडी व मोबाईल नं. का उल्लेख किया जावे, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जा सके ।
इच्छुक उम्मीदवारों को https://cgstate.gov.in/ वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।