
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए थाना जरहागांव क्षेत्र में मुकबधिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 19 दिसंबर 2024 को थाना जरहागांव क्षेत्र के अंतर्गत एक मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) मुकबधिर महिला घर से नहाने के लिए निकली थी। शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि पड़ियाइन गांव के तीन युवकों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अमलीकापा खार ले जाकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो तथा फोटो खींचे।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी:
पुलिस ने आरोपियों 1. राजू टंडन (22 वर्ष), 2. बिरीज रात्रे (30 वर्ष), और 3. जलेश कुमार रात्रे (21 वर्ष), सभी निवासी ग्राम पड़ियाइन, थाना पथरिया, जिला मुंगेली, को गिरफ्तार कर 20 दिसंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि रामकुमारी यादव, प्रधान आरक्षक महेश राज, और आरक्षक उमेश सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की अपील:
मुंगेली पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।