
Chhattisgarh Times News:छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने साहसिक कदम से न्याय की मिसाल पेश की। इस व्यक्ति ने हत्या के आरोपी की पहचान कर, पुलिस को अहम सुराग दिए और अदालत में गवाही देकर पूरे मामले को निर्णायक मोड़ दिया।
मामले की सुनवाई के दौरान डीएनए टेस्ट और इस व्यक्ति की गवाही ने आरोपी के अपराध को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाई। इसके आधार पर निचली अदालत ने आरोपी युवक को 20 साल की कठोर सजा सुनाई।
इस घटना ने दिखाया कि आम नागरिकों की जागरूकता और साहसिक कदम समाज में न्याय की उम्मीद को मजबूत कर सकते हैं। स्थानीय लोगों ने इस अज्ञात व्यक्ति के प्रयासों की जमकर सराहना की है।