
नारायणपुर जिले के कैंप गारपा से सटे इलाके में नक्सलियों ने BSF की ROP पार्टी पर IED ब्लास्ट किया। घटना में BSF के दो जवान घायल हुए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
—
बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 12 नक्सली ढेर
बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। तीन जिलों के 1500 जवानों ने इलाके को घेरा हुआ है। मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
—
बीजापुर में IED ब्लास्ट: दो जवान घायल
बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट में CRPF और कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। यह घटना एरिया डॉमिनेशन के दौरान हुई।
—
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सल ऑपरेशन तेज
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिसमें कई इलाकों को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।