
रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय को “स्पेशल अवार्ड (स्वीप)” से सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रभाकर पांडेय का चयन निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट संपादन के लिए किया गया है।
पुरस्कार की घोषणा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहब कंगाले ने आज उनके नाम की घोषणा की। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2024 के दौरान मतदाता जागरूकता और निर्वाचन प्रक्रिया में बेहतर योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
