
मुंगेली।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कर्तव्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया।

कलेक्टर ने मनियारी सभाकक्ष में ‘‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’’ गीत प्रस्तुत कर सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने देशभक्ति कविता सुनाई और राष्ट्र की एकता व प्रगति में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल, श्रीमती मेनका प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत और शायरी प्रस्तुत कर उत्साह बढ़ाया। गणतंत्र दिवस का यह समारोह पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।