

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
मुंगेली, 29 जनवरी 2025 // जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने ऐसे बच्चों की पहचान एवं सहायता के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
बैठक में कलेक्टर ने मिशन वात्सल्य, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर कार्यक्रम, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए और बाल श्रमिक एवं शाला त्यागी बच्चों की पहचान कर उनकी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
—
जरूरतमंद बच्चों को त्वरित न्याय मिले – पुलिस अधीक्षक
बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को त्वरित न्याय दिलाना समिति का मुख्य उद्देश्य है, जिसमें संबंधित विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए और नशामुक्त मुंगेली बनाने पर विशेष जोर दिया।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने ग्रामीण क्षेत्रों में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता बताई।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा ने समिति के कार्यों और उद्देश्यों की जानकारी दी, जबकि जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजुबाला शुक्ला ने बच्चों के रेस्क्यू और पुनर्वास की प्रक्रिया के बारे में बताया।
बैठक में समिति के अध्यक्ष और सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
