
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए करीब 2000 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और नेपाल के लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग स्थानीय थानों में सूचना दिए बिना रह रहे थे और इन्होंने अपना पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था।
पुलिस ने इन सभी को बसों में भरकर रायपुर पुलिस लाइन लाया, जहां उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इससे पहले दुर्ग और कवर्धा में भी संदिग्ध लोगों की पहचान की गई थी। अब रायपुर में भी घुसपैठियों को लेकर जांच तेज हो गई है। पुलिस इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका प्रदेश में आने का उद्देश्य क्या था और क्या इनमें कोई आपराधिक तत्व शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस का यह अभियान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, बिना वेरिफिकेशन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को राज्य में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।