➡️ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड में
➡️ आरोपी मनीष ध्रुव से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब व मोटरसाइकिल जब्त
➡️ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
मुंगेली। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सख्त कार्रवाई जारी है। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में लोरमी पुलिस और साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रबेली तिराहा पर पकड़ा गया शराब तस्कर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धिरही के मार्गदर्शन में लोरमी थाना प्रभारी एवं साइबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रबेली तिराहा की ओर एक व्यक्ति अवैध कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल (पल्सर सीजी-28 ईक्यू-9920) को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान प्लास्टिक डिब्बे में 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत ₹2300 आंकी गई है। वहीं, परिवहन में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल की कीमत ₹80,000 बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, भेजा गया जेल
आरोपी की पहचान मनीष ध्रुव (30 वर्ष), निवासी रबेली, थाना लोरमी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक अखिलेश वैष्णव (थाना प्रभारी लोरमी), उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा (प्रभारी साइबर सेल), उप निरीक्षक गणपति राव (थाना लोरमी) और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके।