नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: 72.53% मतदाताओं ने किया मतदान
मुंगेली, 11 फरवरी 2025 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया गया।
विभिन्न नगर निकायों में मतदान प्रतिशत
नगर पालिका मुंगेली – 69.60%
नगर पालिका लोरमी – 68.96%
नगर पंचायत पथरिया – 77.11%
नगर पंचायत सरगांव – 77.70%
नगर पंचायत जरहागांव – 79.49%
नगर पंचायत बरेला – 82.15%
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाताओं, चुनाव कर्मियों और मीडिया कर्मियों को बधाई दी।
मतदान सामग्री सील, मतगणना 15 फरवरी को
मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान दलों की सकुशल वापसी हुई। मतदान सामग्रियों को स्ट्रांग रूम में जमा कर सील कर दिया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
15 फरवरी को मतगणना होगी, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद के 18 उम्मीदवारों और पार्षद पद के 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।