
मुंगेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई! कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने मुंगेली के फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में स्कॉर्पियो वाहन को रोका और जांच के दौरान बड़ी मात्रा में साड़ी और मिठाइयां बरामद की गईं।
सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग पर लगा मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत गस्तिकापा-शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए ये सामग्री मंगाई गई थी। कलेक्टर, SP और जिला पंचायत CEO के निर्देश पर स्कॉर्पियो वाहन (CG-28E 9654) और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
कलेक्टर, SP और जिला पंचायत CEO की अपील: प्रलोभन से बचें, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें

कलेक्टर राहुल देव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और सही प्रत्याशी का चुनाव करें। पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत CEO ने भी मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों की जानकारी प्रशासन को देने की अपील की है।
पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद
चुनाव में किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क है।
ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें!
