
मुंगेली, 19 फरवरी 2025 – जिला पंचायत मुंगेली क्षेत्र क्रमांक 08 (सेतगंगा) के चुनाव परिणामों को लेकर प्रत्याशी कुलेश्वर सिंह बारमते ने पुनः पूर्ण मतगणना की मांग की है। उन्होंने जिला रिटर्निंग अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के कारण सभी प्रत्याशियों के समक्ष पुनः पूर्ण मतगणना कराई जाए।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि 17 फरवरी 2025 को हुए मतदान के पश्चात मतगणना में कुछ त्रुटियां देखी गईं, जिससे चुनाव परिणामों पर संदेह उत्पन्न हो रहा है। प्रत्याशी ने प्रशासन से निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी प्रत्याशियों के सामने पुनः पूर्ण मतगणना कराने एवं प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।

इस मामले को लेकर चुनाव अधिकारी द्वारा क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। प्रत्याशी कुलेश्वर सिंह बारमते ने भरोसा जताया कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर उचित निर्णय लेगा।