
मुंगेली, 24 फरवरी 2024 // पंडित जवाहर लाल उत्कर्ष योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 21 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है।
योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
योजना के तहत प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग का होना आवश्यक है। साथ ही, वह किसी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो और कक्षा 4वीं की परीक्षा में न्यूनतम 80% अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण हुआ हो।
इसके अलावा, विद्यार्थी के पालकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न और समय सीमा
• परीक्षा कक्षा 5वीं स्तर की होगी।
• इसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQs) होंगे, जो 20-20 अंकों के 5 विषयों से पूछे जाएंगे।
• परीक्षा के लिए 120 मिनट (2 घंटे) का समय दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क
इच्छुक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।