
सात गांव देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी बने कोमल देवांगन
मुंगेली,1 अप्रैल 2025 // सात गांव देवांगन समाज कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी बैठक बिलासपुर जिले के डबरीपारा स्थित देवांगन समाज विकास समिति सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के विभिन्न ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष, सदस्य, संरक्षकगण एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में समाज की प्रगति, संगठन की मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। देवांगन समाज कल्याण समिति अरपांचल, गनियारी, लोफन्दी, रानीगांव, लखराम, अकलतरी सेन्दरी, घुटकू नवागांव सहित बिलासपुर और मुंगेली जिलों से वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।


इस अवसर पर कोमल देवांगन ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। समाज की प्रगति और एकता के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
समाज के सभी सदस्यों ने कोमल देवांगन के चयन पर खुशी जताई और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन, विष्णु देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, हीरालाल वार्ड पार्षद निमेश देवांगन और अजय देवांगन ने बैठक को संबोधित किया। वक्ताओं ने समाज की एकता और विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया और आगामी योजनाओं को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और भविष्य में समाज की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर सहमति बनी। बैठक के सफल आयोजन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया और समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।