
मुंगेली। दुर्ग जिले में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया है। मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।



प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा और कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने दोषियों को कठोरतम सजा देने, पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने और गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की।
उधर, विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए सरकार से सवाल किया कि अपराध रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि 2024-25 के दौरान बलात्कार के 3191, हत्या के 1114, लूट के 458, अपहरण के 3644, चोरी के 7960 और डकैती के 56 मामले दर्ज हुए हैं।
यह घटना न सिर्फ दुर्ग, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोरने वाली बन गई है, जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,चंद्रभान बारमते,संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा,जैतराम खाण्डे,नरेश पाटले,कौशल सिंह क्षत्रिय, अभिलास सिंह, संजय चंदेल,राजासिंह ठाकुर, श्री ठाकुर,उर्मिला यादव,मंजू शर्मा, जाहिदा बेगम, नूरजहां,संतोषी मोना नागरे,राजेन्द्र यादव,नौसाद खान,रामकुमार साहू,आरीफ खोखरभूपेन्द्र साहू, इंद्रजीत कुर्रे,सूरज यादव,अजय साहू,नामदेव बंजारा,दादू मल्हा, मुकेश पाण्डेय, नंद कुमार साहू,अनीस मसीह,विकास खडेकर,विष्णु खाण्डे,विष्णु जायसवाल, रूपदास चर्तुवेदी,महेन्द्र यादव,राजाराम साहू,सम्मन दीप वर्मा,सूरज, रामजी धु्रव,रवि कौसले,,अरूण कुलमित्र,बशीर खान, दर्गेश साहू उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी नवनीत शुक्ला ने दी ।