
मुंगेली:सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने हाल ही में दुर्ग जिले की छह वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए।
वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

सचिव कल्पना मिश्रा ने कहा कि इस घटना ने सभ्य समाज को कलंकित किया है और हमें ऐसे अपराधों के प्रति एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के अपराधियों को कानूनी तौर पर सख्त से सख्त दंड मिले।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सहसचिव रश्मि तिवारी, संयोजिका मंजुला शर्मा, निधी पौराणिक,अजय तिवारी सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। इन सभी ने बालिका के प्रति न्याय की मांग करते हुए सामूहिक स्वर में सख्त सजा की आवश्यकता पर बल दिया।