
अवैध अप्रवासन पर पुलिस की पैनी नजर, शहर में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
मुंगेली, 12 मई 2025 — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर मुंगेली पुलिस ने जिले में बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल से आए 40 फेरीवालों को थाना सिटी कोतवाली लाकर उनका आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट के माध्यम से नेफिस प्रणाली से वेरिफिकेशन किया गया।

इन सभी अप्रवासीयों के मूल निवास थाना क्षेत्र को उनके चाल-चलन की जानकारी हेतु पत्राचार कर तहरीर जारी की गई है। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के नेतृत्व में की गई।

चेकिंग के दौरान जिला मुख्यालय के होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, बस स्टैण्ड और लोहा बाड़ा क्षेत्रों में भी बाहरी व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, और मकान किराये पर देने से पूर्व पुलिस को अवश्य सूचित करें।
इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरीजा शंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर राजपूत, आरक्षक अजय चन्द्राकर, विकास ठाकुर और योगेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।