
मुंगेली, धर्म की हृदय स्थली बनते जा रहे इस नगर में इन दिनों शिवभक्ति का अद्भुत माहौल बना हुआ है। 811 कुंडीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन मुख्य यजमान मिथिलेश केसरवानी और कनक केसरवानी के संकल्प से हो रहा है, जिसमें हजारों शिवभक्त भक्ति रस में डूबे हुए हैं।
सातवें दिवस की कथा में गिरी बापू ने माता सती की कठोर साधना की प्रेरक कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे माता सती ने अपने माता-पिता से अनुमति लेकर महादेव को पाने के लिए कठोर तपस्या का संकल्प लिया। बापूजी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जो पुत्र या पुत्री अपनी माता का विश्वास जीत लेता है, उसे जीवन में महानता मिलती है।
गिरी बापू ने आगे कहा कि जो बेटा-बेटियां मंदिर में माला लेकर बैठते हैं, वह आत्मीय कार्य कर रहे हैं। महादेव ही एक ऐसे देवता हैं जो दिगंबर हैं — जैसे अंदर हैं, वैसे ही बाहर। उनके जीवन में कोई छल, कपट, भेदभाव नहीं है। उनका द्वार 24 घंटे सबके लिए खुला रहता है।
बापूजी ने यह भी बताया कि जो व्यक्ति सफल होना चाहता है, वह शिव मंदिर में ध्वज अर्पित करे, उसे व्यापार और नौकरी में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि जो साधक महादेव का नाम निरंतर जपता है, स्वयं महादेव उसके पीछे-पीछे चलते हैं।
उन्होंने कहा कि 12 वर्षों की हिमालय जैसी तपस्या का फल शिव कथा सुनने से ही मिल जाता है। संतानहीन दंपतियों को शिव की भक्ति करनी चाहिए, क्योंकि अन्य देव पुत्र देते हैं लेकिन महादेव देव तुल्य संतान प्रदान करते हैं।

गिरी बापू ने चेताया कि जो व्यक्ति मादक द्रव्यों का सेवन करता है, वह कभी सच्चा शिवभक्त नहीं हो सकता। वृक्षों के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक वृक्ष लगाने से आने वाली पीढ़ियों का कल्याण होता है। साथ ही, मनुष्य को विचार, व्यवहार और वाणी में विवेकशील बनने की प्रेरणा दी।
शांति और सुख के लिए पांच बातों को अपनाने की सलाह दी — मौन, शांति, मीठे वचन, शुद्ध शाकाहारी जीवन और नशामुक्त जीवन।
उन्होंने नागेश्वर रूप की व्याख्या करते हुए बताया कि जब नागों की जाति पर संकट आया, तब महादेव ने इंद्र नाग को गले में धारण कर उनकी रक्षा की, इसी कारण उन्हें नागेश्वर कहा जाता है।
गिरी बापू ने सोमवार की विशेष महिमा बताते हुए कहा कि जो भी सोमवार को शिव मंदिर जाकर भक्ति करता है, उसके जीवन में सुख, शांति और लक्ष्मी का वास होता है।

विशिष्ट अतिथियों ने की आरती में सहभागिता
कथा के उपरांत आयोजित आरती में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी भोजराम पटेल ने परिवार सहित भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
भक्तों की अपार भीड़, 11 जून तक चलेगी कथा
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, संतोष केशरवानी, आनंद केशरवानी और नवीन केशरवानी ने बताया कि शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्तों को 11 जून तक कथा सुनने का सौभाग्य मिलेगा।
मुंगेली की धरती इस समय शिवमय हो गई है, श्रद्धा और भक्ति का ऐसा संगम दुर्लभ ही देखने को मिलता है।