
मुंगेली, 12 जून 2025:
जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस (1 जून से 26 जून 2025) के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में यह अभियान हाट-बाजारों, महिला समूहों, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों तथा सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज ग्राम ठकुरीकापा में महिला समूहों के बीच नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र, रामगढ़ के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राजाराम यादव एवं रूपेंद्र यादव द्वारा महिलाओं को नशा से होने वाली सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक हानियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही रामगढ़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मिलने वाली निशुल्क इलाज, आवासीय सुविधा, योग, पौष्टिक भोजन, अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार और प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा परामर्श सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित महिला समूह की सदस्यों को नशा से दूर रहने और समाज में भी नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में अंजना पटेल, पूजा यादव समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
यह शिविर महिलाओं में सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम साबित हुआ।