
📍 भिलाई /मुंगेली—
नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “मेघ मल्हार शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता” में मुंगेली के शिवम राजपूत ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली कथक प्रस्तुति से प्रथम पुरस्कार जीतकर जिले और क्षेत्र का नाम गौरव से ऊँचा किया है। उनकी शानदार प्रस्तुति ने न केवल निर्णायकों का दिल जीत लिया, बल्कि उन्हें सीधे राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है। 🎉💃🏽🏆

👨🎓 शिवम, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु सिंह राजपूत एवं शिक्षिका श्रीमती शकुंतला राजपूत के सुपुत्र हैं। उन्होंने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से कथक में स्नातक की पढ़ाई की है और जिला व राज्य स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, समर्पण और कला के प्रति लगाव को दर्शाती है। 🎓🎶

👗🎬 नृत्य के साथ-साथ शिवम मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय हैं। वे कई फैशन शो और फोटोशूट्स में भाग लेकर अपनी कला की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
🌟 मुंगेलीवासियों ने शिवम की इस गौरवशाली उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।
🔖 “मेघ मल्हार” से राष्ट्रीय मंच तक की उड़ान – मुंगेली के शिवम राजपूत बने युवा प्रेरणा!” 🌈🌍