
राजकीय वृक्ष साल की अवैध कटाई और परिवहन पर मुंगेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत की गई।
👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ, तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लोरमी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना लोरमी की संयुक्त टीम ने 13 जून की रात यह कार्रवाई की।
👉 लोरमी-कोटा मार्ग स्थित सर्किट हाउस के पास रात्रि गश्त के दौरान संदेहास्पद पीकप वाहन क्रमांक CG-04 DE-2051 को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में छुपाकर रखे गए 49 नग कच्ची साल की लकड़ी बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,00,000 बताई जा रही है।
👉 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सोनवानी (29 वर्ष) और निर्मल सोनवानी (25 वर्ष), निवासी बांधा चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने लकड़ी को ग्राम बांधा से घाठापानी ले जाने की बात स्वीकार की।
👉 आरोपियों सहित वाहन और लकड़ी को थाना लोरमी लाकर जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही हेतु उन्हें वन विभाग लोरमी को सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
🔹 इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी साइबर सेल) सहित प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि कुमार जांगड़े, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, रामकिशोर कश्यप, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेंद्र सिंह एवं थाना लोरमी की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
—