
नव प्रवेशी बच्चों का तिलक और मिष्ठान्न से स्वागत, शिक्षा रथ ने किया गांव का भ्रमण
मुंगेली, 16 जून 2025: शासन के निर्देशानुसार 16 जून से प्रदेशभर में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में मुंगेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पलानसरी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पलानसरी के सरपंच गज्जू डाहिरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं, पालकगण एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 6 वर्ष के नव प्रवेशी बच्चों का तिलक कर व मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया। सरपंच महोदय द्वारा बच्चों को पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश भी वितरित की गईं।
शिक्षा के महत्व को ग्रामीणों तक पहुँचाने के उद्देश्य से संकुल समन्वयक श्री ब्रजेश्वर मिश्रा एवं संकुल प्रभारी अश्विनी डिक्सेना द्वारा “शिक्षा रथ” का आयोजन कर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया।
इस उत्सव के तहत बच्चों को विशेष भोज के रूप में खीर-पुड़ी परोसी गई, जिसे उन्होंने बड़े चाव से खाया। इस आयोजन में पालकों, शिक्षकों और ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में सरपंच डाहिरे ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, अनुशासन के साथ पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।