
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के प्रांगण में सुबह 6:30 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद सात्यिकि सिंह परिहार ने की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, एसएमसी के सदस्य, पालकगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

योग सत्र के दौरान सात्यिकि सिंह परिहार ने बच्चों को योग, आसन, व्यायाम एवं प्राणायाम के शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है, याददाश्त तेज होती है और वे अनेक बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने सभी को योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन के अभ्यास से बदलाव की अपेक्षा नहीं की जा सकती, बल्कि नियमित अभ्यास ही हमें स्वस्थ और सशक्त बनाता है।

कार्यक्रम में महेंद्र सिंह परिहार, रामपूजन सिंह परिहार, श्रीमती हेमा राय, श्रीमती ज्ञानेश्वरी परिहार, श्रीमती उमा परिहार, विक्रम सिंह सहित अनेक पालकगण और बच्चे उपस्थित रहे। योग दिवस पर विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ सहभागिता निभाई और योग के महत्व को आत्मसात किया।