
मुंगेली, 23 जून 2025 — मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर युवाओं को नौकरी दिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बनाने की सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना लालपुर पुलिस की टीम ने आरोपी फैजान खां पिता सईद खां (उम्र 38 वर्ष), निवासी भोजपुर (रामगढ़), फतेहाबाद जिला आगरा (उत्तरप्रदेश) को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह ग्राम चमई, फरीदाबाद (उत्तरप्रदेश) में जन सेवा केंद्र एवं साइबर कैफे संचालित करता है और अपने साथी योगेन्द्र कुमार व प्रशांत राजपूत के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाता था। आरोपी से एक लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन, स्टाम्प पैड, लकड़ी व रबर की सील जब्त की गई है।

इस गिरोह द्वारा केंद्रीय बलों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए जाते थे। इससे पहले 6 जून 2025 को योगेन्द्र कुमार और प्रशांत राजपूत नामक दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था। इनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं थी, जिसके बाद लालपुर थाना में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी फैजान खां फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र नागरे और रामकिशोर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
—
यदि आप चाहें तो इस न्यूज़ को छोटे फॉर्मेट में पेपर कटिंग या सोशल मीडिया के लिए भी तैयार किया जा सकता है।