
मुंगेली, 04 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रदेशव्यापी आंदोलन के प्रथम चरण के तहत आज मुंगेली जिले में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सौंपे गए इस ज्ञापन में शिक्षकों ने वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग की।
जिला संचालक दीपक वेंताल, बलराज सिंह, भूपेंद्र बंजारे, नेमीचंद भास्कर, लक्ष्मीकांत जडेजा, राजकुमार धृतलहरे, शिव कुमार चंद्राकर सहित मंच के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी राजधानी नया रायपुर में धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया था, लेकिन शिक्षा सचिव से वार्ता विफल रही और समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया। इसी के चलते यह आंदोलन प्रारंभ किया गया है।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें:
वर्ष 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाए
सोना साहू प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान व एरियर्स दिया जाए
प्रशिक्षित शिक्षकों की पूर्व की भांति पदोन्नति की जाए
शिक्षक (एल संवर्ग) की सेवा गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से कर उन्हें पुरानी पेंशन सहित अन्य लाभ दिए जाएं

प्रदर्शन में बलराज सिंह, दीपक वेंताल, भूपेंद्र बंजारे, नेमीचंद भास्कर, शिव कुमार चंद्राकर, दुर्गेश देवांगन, जयप्रकाश चौबे, पोषण साहू, मनोज कश्यप, खूबचंद क्षत्रिय, संतोष सिंह, विवेक गोविंद, रवि कांत गोस्वामी, नागेंद्र उपाध्याय, शत्रुघ्न साहू, और अन्य अनेक शिक्षक शामिल हुए।