
रायपुर।छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफेडरेशन के प्रदेशस्तरीय चुनाव रविवार को रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस चुनाव में महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में धनेश सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व महासचिव अजीत प्रसाद को 31 मतों से परास्त कर प्रदेश महासचिव का दायित्व संभालने का गौरव प्राप्त किया।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बिलासपुर के चंद्र प्रकाश देवरस ने जीत दर्ज की, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा निर्वाचित हुए। इन पदों पर भी मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण रही।
कांफेडरेशन के इस चुनाव में
अध्यक्ष पद के लिए चंद्र प्रकाश देवरस और दामोदर मुदाफरे के बीच मुकाबला हुआ,
महासचिव पद के लिए धनेश सोलंकी और अजीत प्रसाद के बीच कड़ा संघर्ष दिखा,
कोषाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र शर्मा और सुभाष वर्मा आमने-सामने थे।
मतदान के बाद मतगणना के परिणाम घोषित किए गए। पूरे चुनावी माहौल में वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक रही।
धनेश सोलंकी ने जीत के बाद कहा,
“यह जीत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए काम करने की मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ा देती है। मैं सभी मतदाताओं और कांफेडरेशन के साथियों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ कि वरिष्ठ नागरिकों के हित में सतत प्रयत्नशील रहूँगा।”
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुई, जिसके लिए कांफेडरेशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सभी का आभार जताया।