
मुंगेली।जिले की लोरमी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सबमर्सिबल पम्प चोरी करने वाले अंतरजिला गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग सबमर्सिबल पम्प और 01 पाना (पेंचिस) सहित करीब 80,000 रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई थी।
थाना लोरमी में हाल ही में दो अलग-अलग चोरी के मामले दर्ज हुए थे।
हरदीबांध निवासी दिलहरण साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राम्हेपुर में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा के पीछे लगे सबमर्सिबल पम्प को अज्ञात चोर ले गए।
झझपुरी कला निवासी मोहन लाल साहू ने भी इसी तरह की चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बांधा निवासी शेरा बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने साथियों – विष्णु डाहिरे, राहुल बारमते और शिवशंकर अंचल के साथ मिलकर कई स्थानों से पम्प चोरी करना कबूल कर लिया।
कहाँ-कहाँ से चोरी की
पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने राम्हेपुर और झझपुरी समेत कई स्थानों से चोरी हुए पम्प बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 305 बीएनएस और 448/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
खरीदार को मिली राहत
इस गैंग से एक सबमर्सिबल मशीन खरीदने वाले संजय बंजारे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। उसने यह मशीन अनजाने में खरीदी थी, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे उन्मुक्त कर दिया गया।
टीम की बड़ी भूमिका
इस पूरे अभियान में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, थाना लोरमी प्रभारी उप निरीक्षक सत्येंद्रपुरी गोस्वामी और उनकी टीम – नरेश यादव, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, रवि डाहिरे, गिरीराज परिहार, रवि मिंज, दिलीप प्रभाकर, जयप्रकाश दुबे और देवीचंद नवरंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।