
मुंगेली।
लगातार हो रही भारी बारिश ने वनांचल में जनजीवन अस्त–व्यस्त कर दिया है। शनिवार सुबह लगभग 4 बजे के बाद मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध में क्षमता से अधिक पानी भर जाने के कारण वेस्टवेयर से तेज बहाव शुरू हो गया। जलस्तर इतना बढ़ा कि कारीडोंगरी मुख्य पुलिया के ऊपर लगभग डेढ़ फिट पानी बहने लगा।
एहतियात के तौर पर एसडीएम अजीत पुजारी ने रात 12 बजे ही दोनों ओर बैरिकेट्स लगाकर मार्ग को बंद करवा दिया। देर रात 2 बजे तक वे स्वयं वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर डटे रहे। इसके चलते कारीडोंगरी से जुड़ने वाले 19 से अधिक ग्रामों का सड़क संपर्क कट गया है।
जलाशय में फिलहाल 75 फीट से अधिक जलभराव दर्ज हुआ है और वेस्टवेयर से करीब 2.4 इंच पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। मैकल श्रृंखला की तलहटी में 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी–नालों में उफान आ गया है।
इस बीच मनोरम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुँचने लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र सिंचाई विभाग ने खुड़िया पुलिस चौकी से अतिरिक्त सिपाहियों की तैनाती की मांग की है, क्योंकि अन्य रास्तों से भीड़ जलाशय की ओर पहुँच रही है।
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि कारीडोंगरी पुलिया मार्ग पर न जाएं और न ही जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने की कोशिश करें। बारिश थमने और जलस्तर कम होने के बाद ही मार्ग को खोला जाएगा।
➡ ताज़ा स्थिति:
✔ कारीडोंगरी पुलिया पर पानी का तेज बहाव
✔ 19 गाँवों से सड़क संपर्क टूटा
✔ खुड़िया बांध में 101% जलभराव
✔ प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर