
मुंगेली, 2 अगस्त 2025/हाल ही में सुशासन पर्व के अंतर्गत उद्घाटित इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम की मदद से मुंगेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन बाज के तहत एक अंतरराज्यीय पेशेवर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 30.67 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई है। यह गिरोह सुनसान कॉलोनियों के मकानों को निशाना बनाता था और चोरी के तुरंत बाद हवाई यात्रा कर फरार हो जाता था।
● एक ही रात दो वारदातें, भारी नुकसान

दिनांक 26 जुलाई की रात पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में दो मकानों के ताले तोड़कर नगदी और आभूषणों की चोरी की गई।
पहले मामले में प्रार्थी आयुष राम के घर से ₹29.80 लाख (नगद + जेवरात) की चोरी हुई।
दूसरे प्रार्थी त्रिभुवन लाल यादव के घर से भी चांदी की बिछिया व ₹1000 नगद चोरी किए गए।
● टेक्नोलॉजी और त्वरित कार्यवाही बनी सफलता की कुंजी
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और ग्राउंड इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने एक सफेद वैगन-आर कार (CG-04 KY-8365) को चिन्हांकित किया, जिससे आरोपियों की पहचान और लोकेशन तक पहुंच बनाई गई।
● दिल्ली, रायपुर, ग्वालियर तक फैली खोज अभियान
ग्वालियर से आरोपी सूरज कुर्रे को गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी संदीप सतनामी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश लगातार जारी है।
● गिरफ्तार आरोपी:
1. वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू, पिता रामप्यार साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी भाठापारा (ग्रामीण), जिला बलौदाबाजार
2. गुलशन साहू, पिता हेमराम साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी साहूपारा, सिंगारपुर, थाना भाठापारा (ग्रामीण), जिला बलौदाबाजार
3. टिकेश्वर साहू उर्फ टिकेश, (चोरी के जेवर व नकदी रखने वाला सहयोगी)
4. सूरज कुर्रे, (मुख्य आरोपी, गिरफ्तार)

5. संदीप सतनामी (मुख्य आरोपी, फरार)

6. मंजीत दिवाकर(सह-आरोपी, फरार)
7. 02 विधि से संघर्षरत बालक (जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया)


● जप्त संपत्ति विवरण:
नगदी: ₹20,14,740
सोने-चांदी के जेवरात: ₹6,65,000
वाहन (वैगन-आर कार CG-04 KY-8365): ₹4,00,000
मोबाइल फोन (03 नग): ₹48,000
कुल अनुमानित मूल्य: ₹30,67,740
● पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस समन्वित कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
थाना प्रभारी फास्टरपुर: निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली: उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव
प्रभारी साइबर सेल मुंगेली: उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर
अन्य सक्रिय अधिकारी/कर्मचारी:
सउनि. अजय चौरसिया
प्रआर. यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े
आरक्षक रामकिशोर कश्यप, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, विकास सिंह, योगेश यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, बसंत डाहिरे, रवि डाहिरे, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज परिहार, रवि मिंज, जितेन्द्र सिंह
● पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार व फरार आरोपियों पर बलौदाबाजार, सिमगा, और रायपुर जिलों के विभिन्न थानों में पूर्व से ही चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।