
मुंगेली, 03 अगस्त 2025 //
जागृति महिला जनकल्याण समिति मुंगेली द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक सराहनीय पहल की गई। समिति की सदस्याएं सत्य साईं हेल्प व मूक बधिर आवासीय विद्यालय पहुँचीं, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर खुशियों के पल साझा किए।

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों व समिति सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे। इसके साथ ही बच्चों को उनकी पसंदीदा चॉकलेट्स और बिस्किट वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर दोगुनी खुशी देखने को मिली।
विद्यालय की ओर से स्टाफ व सभी बच्चे इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में जागृति समिति की प्रमुख सदस्याएं सावित्री सोनी, प्रमिला चौरसिया, संगीता क्षत्रिय, सरिता बाजपाई, ममता ठाकुर, मंजू सोलंकी, शीला जायसवाल, सुधा राजपूत और रिंकी बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस प्रकार के आयोजन न केवल सामाजिक संवेदना को सशक्त करते हैं, बल्कि बच्चों को प्रेम, सहयोग और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।