
🌿 मित्रता दिवस पर पेड़ों को बांधी फ्रेंडशिप बेल्ट
‘स्टार्स ऑफ टुमॉरो’ की अनूठी पहल, पर्यावरण संरक्षण का दिया भावनात्मक संदेश
मुंगेली, 4 अगस्त 2025 – जब पूरी दुनिया मित्रता दिवस पर दोस्तों से जुड़ने के तरीके तलाश रही थी, तब ‘स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी’ ने इस अवसर को प्रकृति से दोस्ती के रूप में मनाते हुए एक नई मिसाल पेश की। संस्था ने हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान के चौथे चरण के अंतर्गत नगर के लोरमी मार्ग एवं बी.आर. साव स्कूल परिसर में नीम, पीपल, कदम, बादाम और मौलश्री जैसे 11 जीवनदायिनी पौधों का रोपण किया।

खास बात यह रही कि इस मौके पर पहले से लगे वृक्षों को ‘फ्रेंडशिप बेल्ट’ बांधकर उन्हें सच्चे मित्र के रूप में सम्मानित किया गया। यह प्रतीकात्मक क़दम पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है और युवाओं में हरियाली के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देता है।

संस्था के कोषाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी धनराज परिहार ने कहा, “वृक्ष हमारे सच्चे जीवनदाता हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के हमें प्राणवायु देते हैं। प्रकृति से मित्रता आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”

सह प्रभारी सतपाल मक्कड़ ने भावुक अपील करते हुए कहा, “अब समय है कर्ज नहीं, फर्ज निभाने का। माँ भारती को हराभरा बनाने के लिए हर मानसून कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।”

इस आयोजन में संयोजक रामपाल सिंह एवं सह संयोजक रामशरण यादव के साथ बड़ी संख्या में समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वालों में धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, देवेंद्र परिहार, अनुराग सिंह, दीपक जैन, सूरज मंगलानी, और अजय चंद्राकर सहित 50 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि मित्रता केवल इंसानों से नहीं, बल्कि पेड़ों से भी की जा सकती है — क्योंकि वे नि:स्वार्थ होकर जीवन को संवारते हैं।