
समिति का ऐतिहासिक निर्णय: नहीं लिया जाएगा किसी से चंदा या सहयोग राशि
मुंगेली।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय मुंगेली में यादवों के आराध्य और यदुकुल शिरोमणि भगवान कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन 17 अगस्त 2025 को संपन्न होगा। आयोजनकर्ता जिला यादव समाज मुंगेली ने इस वर्ष एक अभूतपूर्व पहल करते हुए यह निर्णय लिया है कि किसी भी प्रकार का चंदा, सहयोग राशि अथवा दान किसी व्यवसायी, फर्म या व्यक्ति से नहीं लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के समस्त खर्च आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य स्वयं उठाएंगे।
नगर एवं जिले भर के यादव समाज के सभी वर्गों ने इस ऐतिहासिक फैसले का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। आयोजन में विशेष बात यह भी है कि जन्माष्टमी महोत्सव में हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी संगठनों की समान भागीदारी रहेगी।

इस बार के महोत्सव में एक और नया आयाम जोड़ा गया है – युवक-युवती परिचय सम्मेलन, जो पहली बार जिले में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मंचीय संचालन के साथ-साथ रैली भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिसमें विशेष रूप से घर की माताएं, बहनें और सज्जित बालक भाग लेंगे। विजेताओं को उचित रूप से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार दोपहर 12 बजे से कृष्ण झांकी के साथ यादवों की भव्य टोली रैली के रूप में पुराने बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगी और सामुदायिक भवन में समाप्त होगी, जहां पहले से ही मंचीय कार्यक्रम, परिचय सम्मेलन और सांस्कृतिक गतिविधियाँ संचालित रहेंगी। रैली के समाहित होने के पश्चात मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन की रूपरेखा तय करने एवं निर्णय लेने में समिति के प्रमुख पदाधिकारी राम सीरिया यादव, रामशरण यादव, रामकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, नरेश यादव, रमेश यादव, संतोष कुमार यादव, महेश यादव, नीरज यादव, शैलेंद्र यादव, विनोद यादव (बिल्लू यादव उर्फ जलेश्वर यादव), घनश्याम यादव आदि शामिल रहे।