
सीपत स्टेशन स्थित यूनिट 5 के ओवरहाउलिंग कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत संविदा श्रमिक जब प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे थे, तभी प्लेटफॉर्म गिरने से पाँच श्रमिक घायल हो गए। इनमें से तीन को सीपत अस्पताल में भर्ती कर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह का इलाज रायपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है। उसके इलाज का पूरा खर्च सीपत स्टेशन द्वारा उठाया जा रहा है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक श्याम कुमार को सिम्स अस्पताल भेजा गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मृतक के आश्रितों के लिए सहायता की घोषणा की गई।

घोषित सहायता विवरण:
दिवंगत के परिजनों को सीपत स्टेशन और ठेकेदार द्वारा 5-5 लाख रुपये, कुल 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
ईएसआई योजना के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाएं परिजनों को मिलेंगी।
दिवंगत श्रमिक की पत्नी को संविदा के तहत अकुशल/अर्धकुशल पद पर रोजगार दिया जाएगा।
अंतिम संस्कार हेतु ₹50,000/- की राशि नगद रूप में ठेकेदार द्वारा तत्काल प्रदान की गई।

सीपत स्टेशन प्रबंधन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत श्रमिक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।