
छात्र-छात्राओं ने राखी बांधकर प्रेम, एकता और भाईचारे का किया प्रदर्शन
समारोह, छात्रों-शिक्षकों ने मिलकर बढ़ाया प्रेम और एकता का संदेश
लोरमी। दशरथ लाल अमरीका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधवा विकास लोरमी में रक्षाबंधन के अवसर पर पहली बार राखी मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सजे-धजे कक्षा कक्ष में छात्रों की पूजा अर्चना कर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इसके बाद छात्रों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार छात्राओं को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट किए।
विद्यालय के संचालक त्रिलोक कोशले ने कहा कि स्कूल में राखी मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच प्रेम, सम्मान और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। यह आयोजन छात्रों को आपसी सहयोग और सम्मान का महत्व सिखाने के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ता है।

प्राचार्य चंद्रशेखर कोशले ने कहा कि राखी एक पारंपरिक भारतीय त्यौहार है और इसे स्कूल में मनाने से छात्रों को इसकी सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्ता को समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम प्रभारी उप प्राचार्य मधु मिरी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट बंधन और हर परिस्थिति में साथ निभाने के वादे का प्रतीक है।

कार्यक्रम में व्याख्याता सेवती साहू, वीरेंद्र साहू, गोविंद नवरंग, गजेंद्र गर्ग, विरेंद्र मानकर, अनीता पात्रे, हेमलता भास्कर, काजल टोंडे, सकिना कुर्रे, वीरेंद्र कुमार मानकर सहित छात्र-छात्राएं चंद्रशेखर कुलदीप, सचिन, झरना, जानसी भास्कर, ऋतु साहू, यामनी साकत, सुमन साकत, प्रीति मरावी, सुजाता, पायल साहू, शालनी साहू, देविका, प्रेमसागर, अतुल, लुसेन, प्रियंका, आशीष, तारिका, रंजीता, धनंजय, संजू, पायल, आदित्य, अर्जुन, राहुल, भूपेंद्र, भुनेश्वरी, ज्ञानेश्वरी, करीना, लोकेश, संजना, दीपक सिंह ठाकुर, आर्यन बर्मन, भावेश, अर्पित कुमार, लेखराम साहू, धनेश्वर, नवीन डाहिरे, श्रद्धा माथुर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह में सभी ने उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव के साथ भागीदारी निभाई और प्रेम, भाईचारे तथा सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।
