
“त्याग, सेवा और महिला सशक्तिकरण की मिसाल मिनी माता के योगदान को किया गया याद”
मुंगेली। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता की जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरविंद वैष्णव, पार्षद संजय चंदेल, ग्राम पंचायत लिलवापारा के पंडित धनीराम डाहिरे, नरायण भास्कर और भीम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि मिनी माता ने समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और दलित उत्थान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किए। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा न्याय, समानता और सेवा को सर्वोपरि रखा। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर और उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।