
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद से रवि भगत को हटाए जाने के पीछे उनकी “अडानी टीम” के खिलाफ की गई टिप्पणी जिम्मेदार है।
बघेल ने लिखा कि रवि भगत ने वर्तमान मंत्री से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछे थे, लेकिन न तो जवाब मिला, न जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई। इसके बजाय उन्हें पहले नोटिस दिया गया और अब अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
भूपेश बघेल ने इसे आदिवासी नेतृत्व पर हमला बताते हुए कहा, “आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब बीजेपी उनका नेतृत्व भी छीन रही है।”
इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल योगराज टिकरिहा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।