
मुंगेली // भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेई ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने यह खास दिन वृद्धाश्रम में वहां के निवासियों के साथ मनाया। बाजपेई जी ने कहा, “अपना जन्मदिन अपने उस परिवार के साथ मनाया, जो खून का रिश्ता न होते हुए भी दिल से अपना है।”

उन्होंने आगे कहा, “खुद के लिए तो हर कोई जीवन जीता है, लेकिन आज का दिन उन लोगों के लिए जीते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान बाजपेई जी ने वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों को केक और फल वितरित किए। इस अवसर पर उनके मित्र और सहयोगी उपस्थित रहे जिनमें आकाश सोनी, रोशन सोनी (पार्षद), निमेष देवांगन (पार्षद), गजेंद्र साहू, प्रह्लाद यादव, रामकुमार साहू, ठेकेदार सुनील साहू, दीपक कश्यप सहित अन्य मित्रगण शामिल थे।
यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण बनी, बल्कि समाज में सेवा और संवेदनशीलता का संदेश भी दे गई।