
उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे मुख्य अतिथि
मुंगेली // श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस बार मुंगेली में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक भव्यता का अनोखा संगम लेकर आ रहा है। जिला यादव समाज मुंगेली के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में नगरवासी और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में भाग लेने को तैयार हैं।
कल होने वाले आयोजन में जीवंत राधाकृष्ण झांकी, पारंपरिक गड़वा बाजा, रावत नृत्य, हरि कीर्तन टोली, डीजे धुमाल के साथ-साथ सबसे बड़ा आकर्षण होगा — मध्यप्रदेश से आए दलों का रोमांचक ‘शिव तांडव नृत्य’ और ‘अघोरी अखाड़ा’ प्रदर्शन। यह भव्य झांकी नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरेगी, जहां भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर दर्शन करेंगे।

इस वर्ष आयोजन समिति ने एक अभिनव पहल करते हुए न सिर्फ अपनी व्यवस्था में कार्यक्रम का संचालन किया है, बल्कि वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन और 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए “कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया है। विजेताओं को ₹2101, ₹1501, ₹1101 के नगद पुरस्कार और 10 प्रतिभागियों को ₹501 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे — अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन। अध्यक्षता करेंगे पुन्नूलाल मोहले, विधायक मुंगेली। अति विशिष्ट अतिथि रहेंगे रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स। साथ ही श्रीकांत पांडेय, रामकमल सिंह ठाकुर, रोहित शुक्ला, अनिल सोनी, प्रेम आर्य और यादव समाज के गणमान्य सदस्य एवं अन्य जिलों से आए समाज प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव में यादव समाज के निर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह भी होगा। आयोजन की सफलता के लिए श्रीराम सीरिया यादव (संयोजक), रामशरण यादव (अध्यक्ष), महेश यादव (सचिव) समेत पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है।
कल मुंगेली का वातावरण भक्ति, ऊर्जा और उल्लास से भर जाएगा — जहां एक ओर राधाकृष्ण की मधुर लीलाएं होंगी, वहीं दूसरी ओर शिव तांडव की गूंज से आसमान तक महादेव का जयकारा पहुंचेगा।