
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
सीएम साय ने कहा कि अभी तक राज्य के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। लेकिन केंद्र के बराबरी पर लाने के लिए अब इसे बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हमारे राज्य के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देना हमारी प्राथमिकता है।”
इस फैसले से प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।