
मुंगेली। पुलिस ने पृथ्वीराज कॉलोनी में हुई 30 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए फरार आरोपी मंजीत दिवाकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत यह कार्रवाई की गई।
कैसे हुई थी चोरी?
घटना 27 जुलाई 2025 की है। पीड़ित आयुष राम पिता सुनील कुमार राम, ग्राम चुरछा थाना पथरिया, फिलहाल पृथ्वीराज कॉलोनी फेस-1 मुंगेली में किराए से रह रहे थे। 27 जुलाई की सुबह 8 बजे वे अपने परिवार के साथ रिश्तेदार को अस्पताल में देखने गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी को तोड़कर नकदी व गहने चुरा लिए।

घर लौटने पर परिवार ने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी बिखरी पड़ी है। अलमारी से करीब 2 लाख 45 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के गहने जिनमें अंगूठी, चूड़ी, झुमके, मंगलसूत्र, कंगन, बाली समेत कई आभूषण थे, चोरी हो गए। पीड़ित ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी और उप पुलिस अधीक्षक (पथरिया/लोरमी) नवनीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। लगातार सुराग जुटाने और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी मंजीत दिवाकर पिता समग्र दिवाकर (21 वर्ष), निवासी दर्राकछार, थाना सरगांव, जिला मुंगेली को चिन्हित किया।
19 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को सरगांव थाना क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी के पास से एक सोने की अंगूठी, 35 हजार रुपये नकद, कपड़े और चोरी में उपयोग की गई अन्य सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की
गिरफ्तार आरोपी मंजीत दिवाकर पर पूर्व से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस मामले में उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 339, 340/25 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएसपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सुशील बंजारे, साइबर प्रभारी जितेन्द्र यादव सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।