
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना सरगांव क्षेत्र की तीन नाबालिग बालिकाओं को मात्र 16 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। बच्चियों को पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए और उन्होंने मुंगेली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

दिनांक 20 अगस्त 2025 को सुबह ग्राम मोहभठ्ठा की तीन नाबालिग बच्चियां स्कूल जाने घर से निकलीं थीं, जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन जब बच्चियां कहीं नहीं मिलीं तो थाना सरगांव में सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना सरगांव एवं साईबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम गठित कर अलग-अलग संभावित स्थानों की ओर रवाना किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस टीम ने सरगांव स्कूल के आसपास, चौक-चौराहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बस कंडक्टर, ड्राइवर, शिक्षकों और सहेलियों से पूछताछ की। पूरी रात मुंगेली व सीमावर्ती जिलों में लगातार तलाश की गई। साईबर तकनीक की मदद से रायपुर पुलिस से समन्वय स्थापित कर कटोरा तालाब रायपुर से तीनों बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया। पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर रायपुर चली गई थीं। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना से इंकार किया।
तीनों को समझाइश देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। बच्चियों के घर लौटते ही परिवारों में भावुक दृश्य देखने को मिले।

पुलिस की सराहनीय भूमिका
बालिकाओं की सकुशल बरामदगी में साईबर सेल प्रभारी उनि सुशील बंछोर, थाना प्रभारी सरगांव उनि संतोष शर्मा, सउनि महादेव खुटे, प्रआर नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, अशोक कौशिक, मुकेश कुर्रे, रवि जांगड़े, राम कश्यप, आर. गिरीराज, राहुल यादव, हेम सिंह, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, भेशज पांडेकर, रवि डाहिरे, भेलेश्वर जायसवाल, पंकज निर्णेजक, आशिफ खान तथा ACCU रायपुर पुलिस के प्रआर विक्रम वर्मा और अनूप मिश्रा की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुंगेली पुलिस जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयासरत है
।