
मुंगेली। अगस्त क्रांति के अवसर पर जिले में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। “देश का मान बढ़ाना है, स्वदेशी अपनाना है” के नारे के साथ स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का शंखनाद कार्यक्रम 22 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। यह आयोजन दोपहर 3:30 बजे से दाऊपारा चौक, मुंगेली में किया जाएगा।
कार्यक्रम का आह्वान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज छ.ग. प्रांत, जिला इकाई मुंगेली एवं मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया है। इस मौके पर स्थानीय व्यापारी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

स्वदेशी जागरण मंच ने बताया कि यह अभियान केवल विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करने के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय उद्योगों, कुटीर उद्योग, कृषि उत्पादों और स्वदेशी उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए भी है। मंच का मानना है कि भारत की वास्तविक ताकत स्वावलंबन और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने में निहित है।
कार्यक्रम के अंतर्गत दाऊपारा चौक से रैली निकाली जाएगी, जो पुलपारा होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचेगी, जहाँ पर विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन कर विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया जाएगा।
आयोजकों ने मुंगेली जिले के सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन” के संकल्प को मजबूत करने की अपील की है।