
ग्राम प्रधान विपिन सिंह की पहल
मुंगेली । छत्तीसगढ़ के पावन और पारंपरिक त्यौहार तीजा के आगमन पर ग्राम पंचायत लालाकापा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विपिन सिंह की पहल पर सेवा और विकास में सतत रूप से निष्ठा और कर्मठता से योगदान देने वाली आँगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, मितानिन, सक्रिय महिला, स्वच्छता दीदियाँ, महिला पंच और रसोइयों का सम्मान किया गया।

ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने कहा कि समाज और पंचायत के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आँगनबाड़ी, मितानिन व स्वच्छता दीदियाँ जहां स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कार्यों को सफल बनाती हैं, वहीं महिला पंच और रसोइयाँ पंचायत व्यवस्था और योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में योगदान देती हैं।

उन्होंने कहा कि यह छोटा सा सम्मान उनके अथक प्रयासों और सेवाओं के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। “आपकी सेवा के लिए ग्राम पंचायत लालाकापा सदैव ऋणी रहेगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आपके चेहरे पर मुस्कान ला सका,” ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने कहा।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह के सम्मान से उनका मनोबल और बढ़ता है।