
एसपी भोजराम पटेल व बैंक अधिकारियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुंगेली। जिले में बढ़ते साईबर ठगी के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्टेट बैंक एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से एक व्यापक अभियान की शुरुआत की है। सोमवार को कलेक्टोरेट ब्रांच से साईबर सतर्कता जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बैंक के डीजीएम आलोक रंजन एवं रीजनल मैनेजर अविनाश सोनी ने बताया कि यह सतर्कता रथ मुंगेली जिले के साथ पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगा और लोगों को साईबर ठगी से बचने के तरीके बताएगा। रथ के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि नागरिक अपनी निजी जानकारी, पासवर्ड, ओटीपी या बैंक डिटेल किसी के साथ साझा न करें। यदि संदिग्ध कॉल आए तो तुरंत बैंक एवं पुलिस विभाग को सूचित करें।

एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि साईबर अपराधी आम लोगों की गाढ़ी कमाई को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में बैंक द्वारा शुरू किया गया यह अभियान बेहद सराहनीय है। उन्होंने बताया कि जिले के महत्वपूर्ण एटीआर वन क्षेत्र के ग्रामीणों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा तथा वहां विशेष पोस्टर्स और कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी।

स्टेट बैंक की मुंगेली शाखा के प्रबंधक विकास कुमार एवं कलेक्टोरेट ब्रांच की मैनेजर दीपिका सिंह ने जानकारी दी कि रथ के साथ कला जत्था भी विभिन्न गांवों और चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों को नाटक और गीतों के माध्यम से जागरूक करेगा। रथ पर लगातार साईबर सतर्कता संबंधी संदेश प्रसारित होंगे।
कार्यक्रम में डीजीएम आलोक रंजन, रीजनल मैनेजर अविनाश सोनी, मुंगेली शाखा प्रबंधक विकास कुमार, कलेक्टोरेट ब्रांच मैनेजर दीपिका सिंह, सेवानिवृत्त ब्रांच मैनेजर प्रमोद पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे।