
मुंगेली। जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के नगद रहित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागृह में किया गया।

कार्यशाला का संचालन परिमल दास (DRM, NIC) ने किया। इसमें आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को मिलने वाली 1.50 लाख रुपये की कैशलेस ईलाज सुविधा के लिए अस्पताल संचालकों को iRAD/eDAR पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना पीड़ित के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल पहले मरीज को स्थिर करेगा और पोर्टल के माध्यम से निकटतम पुलिस थाने को सूचना देगा। पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर घटना की पुष्टि करेंगे और यूनिक दुर्घटना आईडी जनरेट कर अस्पताल को देंगे। स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे के भीतर यह जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, ताकि पीड़ित कैशलेस उपचार योजना का लाभ उठा सके।

जिले के कुल 52 अस्पताल पोर्टल पर पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 32 शासकीय और 20 निजी अस्पताल शामिल हैं। प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय कुमार साहू, जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टर, आयुष्मान ऑपरेटर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।