
मुंगेली। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 व 30 अगस्त को भवानी साव कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, मुंगेली में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने खेल भावना और देशभक्ति के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।

समारोह का शुभारंभ शपथ ग्रहण से हुआ, जिसके पश्चात शतरंज, टेबल टेनिस और कैरम जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों में खेलों के प्रति जागरूकता, शारीरिक स्वास्थ्य एवं टीम भावना को बढ़ावा देना रहा।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जितेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन और खेल प्रभारी इं. अनुराग श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित इस आयोजन में छात्रों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

👉 इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, एकता और स्वास्थ्य का आधार हैं।