
मुंगेली। स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने अपने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल जाने वाली नहर रोड पर पीपल, कदम, मौलश्री, सिल्वर ऑक सहित 10 पौधे लगाकर तथा ट्री गार्ड से संरक्षित कर छत्तीसगढ़ रत्न, महान साहित्यकार स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
संयोजक रामपाल सिंह ने परिहार जी के अमर शब्दों “मरके देव लोक झन जातेंव, कहु जन्म झन पातेंव, अउ छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर मैं छानी बन जातेंव” को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ महतारी को छांव दी, उसी तरह हम सबको प्रकृति व पर्यावरण को संरक्षित कर आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का आशीर्वाद छोड़ना होगा।
संस्था के कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने बताया कि यह अभियान लगातार 9 वर्षों से संचालित है। इस वर्ष संस्था ने मानसून के दौरान कुल 230 पौधे रोपे और उन्हें ट्री गार्ड से संरक्षित किया। नहर रोड का यह पौधारोपण इस वर्ष के अभियान का आठवां और अंतिम चरण रहा।
इस अवसर पर संस्था के रामपाल सिंह, धनराज परिहार, देवशंकर श्रीवास्तव, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, मुकेश पांडेय, सूरज मंगलानी, कोमल चौबे, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, रविकांत सिंह, अजय चंद्राकर, रवि साहू, संदीप सिंह, रघुराज सिंह, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, धीरज जैन, दिलबाग सिंह, वासु पांडेय, चित्रकान्त सिंह, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, विजेंद्र मानिकपुरी, अरविंद रूपवानी, सोमेश नंदवानी, आदर्श गुप्ता, अक्षय सिंह, नितेश लालवानी सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।