
मुंगेली। ग्राम पंचायत लालाकापा में राजा गुरु बालक दास जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया। समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष रूप से बरगद और पीपल जैसे छायादार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं और भूजल स्तर बनाए रखने में सहायक होते हैं।

जयंती के उपलक्ष्य में हुए इस आयोजन में सतनामी समाज ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवचंद, कोषाध्यक्ष सुरज, तीलक चतुर्वेदी, एकेश्वर दिवाकर, केशव, बड़कू, डीग्गू समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।