
मुंगेली – सड़कों पर मवेशियों की समस्या अब जिले के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रशासन लगातार निर्देश जारी कर गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की बात कर रहा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। नगर पंचायत बरेला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर दिया है।
दरअसल, बरेला के आवास पारा कमल बेकरी के पास सड़क पर बैठे एक बछड़े को कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी चालक की पहचान तखतपुर निवासी नवीन कारड़ा के रूप में हुई है, जिसने न केवल लापरवाही से वाहन चलाया बल्कि अमानवीयता की हदें पार करते हुए निर्दोष बछड़े की जान ले ली।

ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और नगर पंचायतवासियों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह न सिर्फ पशु क्रूरता का मामला है बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत भी है। लोगों ने मांग की है कि आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर थाना जरहागांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 281, 325 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक नवीन कारड़ा को हिरासत में ले लिया। साथ ही, घटना में उपयोग की गई कार (CG-10 BX-5577) को भी ज़ब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी जरहागांव और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों पर गायों की समस्या बनी चुनौती
गौरतलब है कि जिले के मुख्य मार्गों पर गायों के बैठने और सड़कों पर पड़े बड़े गड्ढों के चलते सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। रात्रिकालीन यात्रा विशेष रूप से जोखिम भरी हो गई है। शासन-प्रशासन द्वारा “गौ सेवा संकल्प अभियान” जैसी पहल शुरू की गई है, ताकि मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, लेकिन हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं।
👉 इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर प्रशासन और नगर पालिका सड़कों पर बैठे मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम कब उठाएंगी।