
बिजली विभाग की लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश, बारिश में बड़ी घटना का खतरा
मुंगेली// जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का एक और दर्दनाक नजारा सोमवार सुबह सामने आया। बिलासपुर रोड स्थित नहर किनारे सोनकर परिवार की भैंस घास खाने के लालच में घर से बाहर निकली और पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे पहुंच गई। खुले और नीचे लटके फ्यूज से करंट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का फ्यूज और तार इतने नीचे हैं कि कोई छोटा बच्चा भी गलती से वहां चला जाए तो उसकी जान पर खतरा हो सकता है। परिवार वालों ने इस घटना को बिजली विभाग की घोर लापरवाही करार देते हुए आक्रोश जताया। उनका कहना है कि यह स्थिति मानो “यमराज को न्योता देने” जैसी है।
स्थानियों ने बताया कि नहर का पानी बारिश ज़्यादा होने में ऊपर तक भर जाता है और पास की नाली अक्सर जाम रहती है, जिससे सड़क पर पानी भर जाता है। ऐसे में नीचे लटके बिजली के तार और पानी मिलकर किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। स्थानीय लोगों को आशंका है कि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो इंसानी जानें भी जा सकती हैं।
सोनकर परिवार ने यह भी बताया कि जिस ट्रांसफार्मर से यह हादसा हुआ, उसके ठीक पास ही एक निजी अस्पताल भी संचालित हो रहा है। ऐसे में रोज़ाना वहां आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

जिम्मेदारी तय करने की मांग
लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मरों की तकनीकी जांच कर नीचे लटके तारों को दुरुस्त किया जाए और बरसात के दिनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।